ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने गांव में महात्मा गांधी सेवा केंद्र के नाम से सहायता केंद्र खोलने की योजना शुरू की है। महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, खसरा, नक्शा जाति प्रमाण पत्र जैसी सभी सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध होगी। Mahatma Gandhi gram Seva Kendra

इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सरकारी कागजात बनवाने तथा सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए इधर-उधर भागना दौड़ना नहीं पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्र की समस्या को देखते हुए सरकार ने हर गांव में महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने की घोषणा की है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने सीएससी के साथ समझौता कर सभी शासकीय सेवाओं को एक ही केंद्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
योजना का नाम | महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
लाभार्थी | ग्रामीण निवासी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
Table of Contents
महात्मा गांधी ग्रामीण केंद्र योजना (Mahatma Gandhi gram Seva Kendra)
जैसा कि आप सभी जानते हैं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं तथा सरकारी कागजात बनवाने के लिए शहरों में जाना पड़ता है। मध्य प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए गांव में ही महात्मा गांधी ग्रामीण केंद्र खोलने के लिए इस योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत एक ही खिड़की पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सभी सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
महात्मा गांधी ग्रामीण केंद्र योजना का उद्देश्य
ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को सभी सरकारी सुविधाएं एक ही खिड़की में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी ग्रामीण केंद्र योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गांव में ही सभी आवश्यक सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। गांव में महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने से गांव के लोगों को शहरो की तरफ जाना नहीं पड़ेगा जिससे उनके समय की बचत होगी तथा कई समस्याएं खत्म हो जाएगी।
Mahatma Gandhi gram Seva Kendra परियोजना के लाभ
- इस योजना के तहत गांव में ग्राम सेवा केंद्र खोले जाएंगे जिसका लाभ गांव के सभी नागरिक उठा सकेंगे।
- इस योजना के ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों कई आवश्यक कार्य गांव में ही पूरे हो जाएंगे।
- ग्राम सेवा केंद्र से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बार-बार शहरों की तरफ दौड़ना नहीं पड़ेगा।
- एक ही केंद्र पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों कई आवश्यक कार्य पूरे हो जाएंगे।
- ग्रामीण केंद्र खुल जाने से गांव में ही अभी जरूरी सरकारी दस्तावेजों के लिए आवेदन हो जाएगा।
- ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों के समय की बचत होगी।
- सभी गांव में ग्रामीण सेवा केंद्र खुल जाने से रोजगार भी बढ़ेगा।
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा पोर्टल की सेवाएं
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा पोर्टल से प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(PM KISAN) , प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) , आयुष्मान भारत योजना (AYUSHMAN BHARAT ) और सीएससी (csc) जैसे सभी सुविधाओ की सेवाए दी जाएगी. इस पोर्टल से आम नागरिको को 300 से अधिक सेवाए दी जाएगी.
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2020
महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कैसे करें
महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। निचे हमने सरलता पूर्वक बताया है कि आप किस तरह महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते है.
- महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपसे कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाएगी सभी जानकारी आपको सावधानीपूर्वक भरना होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन होने के बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू में पास होने पर आपको यह सर्विस दी जाएगी।
FAQ
महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र प्रयोजना क्या है ?
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र एक ऐसी योजना है जिसके तहत आम नागरिक एक ही जगह से सभी सरकारी कार्यो को पूरा कर सकता है.
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है ?
इस सेवा के सभी आवेदन कर सकते है.
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र पर कौन कौन सी सुविधाए दी जाएगी ?
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र पर सरकारी और डिजिटल सेवाएं दी जाएंगी.
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कैसे करे ?
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.