Hamara Ghar Hamara Vidyalaya 2020 मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए हमारा घर हमारा विद्यालय नाम से योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के सभी छात्र छात्राओं को घर में ही शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य में 6 जुलाई 2020 से इस योजना की शुरूआत होगी। इस योजना के मुताबिक जिस तरह स्कूल में पढ़ाई के लिए घंटी बजाई जाती है उसी तरह घर में भी घंटी की आवाज सुनाई देगी अतः बच्चों को घर पर ही स्कूल जैसे माहौल में पढ़ाया जाएगा।
Table of Contents
Hamara Ghar Hamara Vidyalaya 2020
27 जून 2020 को प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने इस योजना को लांच करने की घोषणा की है। आज हम इस पोस्ट में आपको हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताएंगे। Hamara Ghar Hamara Vidyalaya से राज्य के छात्र छात्राओं को बेहद लाभ पहुचेगा।

हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2020
कोरोना के इस दौर में देशभर के छात्र-छात्राओं के जीवन पर भी खासा प्रभाव पड़ा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कोरोनावायरस के प्रकोप की वजह से अभी तक स्कूल कॉलेज खुल नहीं पाए हैं। पहली से आठवीं तक के बच्चों को घरों में ही शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने हमारा घर हमारा विद्यालय जैसे मंच की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बच्चों के माता-पिता को बच्चों को पढ़ाने के लिए समय सारणी दी जाएगी तथा सुबह 10 बजे से बच्चों की पढ़ाई घर पर ही शुरू की जाएगी।
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का उद्देश्य
कोरोनावायरस के भयंकर प्रकोप के कारण देश भर के स्कूल लंबे समय से बंद है। कोरोनावायरस की वजह से शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों के बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया है। तीन महीनों के बाद की कोरोनावायरस थम नहीं रहा है इसीलिए राज्य सरकार ने 1 से 8वीं तक के बच्चों को घर पर ही शिक्षा देने के उद्देश्य हमारा घर हमारा विद्यालय योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चे घर पर रहकर ही शिक्षा प्राप्त कर सके।
हमारा घर हमारा विद्यालय की विशेषताएं
- इस योजना के तहत बच्चों को घर पर शिक्षा प्रदान की जाएगी।
- स्कूल बंद होने की वजह से पहली से आठवीं तक के बच्चों को घर पर ही शिक्षा प्राप्त हो जाएगी।
- रोजाना सुबह 10:00 बजे की कक्षा की शुरुआत की जाएगी।
- इस योजना से बच्चों को घर पर ही स्कूल जैसा माहौल दिया जाएगा।
- शिक्षा के अलावा विद्यालय की सभी गतिविधियों जैसे खेलकूद, मस्ती, मनोरंजन जैसी गतिविधियां भी घर पर ही कराई जाएगी।
- यह योजना बच्चों के लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा एवं मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ाई भी कर सकेंगे।
- बच्चों की छुट्टी हुई पढ़ाई भी इस योजना की सहायता से पूरी हो जाएगी जिससे उनकी शिक्षा का विकास होगा।
Also Read - Gaov ki Beti Yojna 2020
कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों के लिए समय सारणी
- सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक रोजाना एक वीडियो दिया जाएगा जिसे बच्चों को दिखाना होगा.
- रेडियो स्कूल कार्यक्रम सुनने के लिए सुबह 11 बजे से 12 बजे तक का समय रहेगा.
- वर्कशीट और गतिविधियों के लिए दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक का समय रहेगा.
- सह-शैक्षिक गतिविधियों के लिए शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक का समय रहेगा।
- माता-पिता से कहानियों को सुनने के लिए 7 बजे से 8 बजे तक का समय रहेगा इसे लिखना भी होगा.
- कक्षा 3 से 8 के लिए समय स्लॉट उनके कुशलता से उन्नत कार्यपुस्तिका पर आधारित होंगे |
- शनिवार को, छात्र “मस्ती की पाठशाला” योजना के तहत मनोरंजन गतिविधियों में लगे रहेंगे, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।
- इस योजना के तहत, शिक्षक छात्रों और अभिभावकों से भी फीडबैक लेंगे।
समय सारणी
