बिहार राज्य सरकार ने राज्य के बालक बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत जो बच्चे कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं उन सभी छात्र छात्राओं को बिहार राज्य सरकार की तरफ से ₹10000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना (Balak Balika Protsahan Yojana 2020) का लाभ बिहार राज्य के बालक बालिकाओं को ही दिया जाएगा।
इस योजना के अनुसार वह बच्चे जो कक्षा दसवीं में अच्छी पढ़ाई करके प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होते हैं उन्हें सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बच्चों को सेकंड डिवीजन प्राप्त होने पर ₹8000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी. आज हम इस पोस्ट में आपको मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे साथ ही यह भी बताएंगे की आप Balak Balika Protsahan Yojana का लाभ किस प्रकार ले सकते हैं।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना |
राज्य | बिहार |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | स्कुल के बच्चे |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2020
जैसा कि आप सभी जानते हैं शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। आजकल देश के सभी राज्यों में शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है ताकि राज्य के अधिक से अधिक बालक एवं बालिकाओं पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर बन सकें। छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए बिहार राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत बिहार राज्य के उन बालक बालिकाओं को ₹10000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो कक्षा 10वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होंगे। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने वाले बच्चों के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख होना चाहिए आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Balak Balika Protsahan Yojana का उद्देश्य
अक्सर आपने देखा होगा कि अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कई बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। अनेक बच्चे अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से स्कूल तक जा ही नहीं पाते हैं। गरीब बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अनुसार बिहार राज्य के मेघावी बालक-बालिकाओ को सरकार की तरफ से ₹10000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लाभ
- इस योजना के तहत राज्य के मेधावी छात्र छात्राओं को कक्षा दसवीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर ₹10000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- इसके अलावा अगर कोई अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का बच्चा सेकंड डिवीजन में पास होता है तो उसे ₹8000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- इस योजना से गरीब बच्चों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिल जाएगी।
- प्रोत्साहन राशि पाने के लालच में बच्चे अधिक मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।
- बिहार राज्य सरकार की इस योजना से छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
- सभी जाति के बच्चों को प्रथम श्रेणी में आने पर यह राशि दी जाएगी।
- इस योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे बच्चे के बैंक अकाउंट में डाली जाएगी।
Balak Balika Protsahan Yojana के लिए पात्रता
- आवेदन करने वाले बालक एवं बालिका बिहार राज्य के मूल निवासी होना चाहिए।
- प्रथम श्रेणी में पास होने पर ही बच्चों को ₹10000 की राशि दी जाएगी।
- अगर कोई बच्चा अनुसूचित जाति या अनुसूचित जाति से है और वह द्वितीय श्रेणी में भी पास होता है तो उसे ₹8000 की राशि दी जाएगी।
- इस योजना में आवेदन करने वाले बालक बालिका अविवाहित होने चाहिए।
- इस योजना में आवेदन करने वाले बालक पर के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये या उससे कम होना चाहिए।
सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र | CSC Digital Seva Kedra, CSC Registration
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कक्षा 10वीं का रिजल्ट या रजिस्ट्रेशन कार्ड
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, नीचे हमें सफलता पूर्वक बताया है कि आप किस प्रकार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

- होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको आपका नाम तथा अकाउंट डिटेल वेरीफाई करवाना होगी।
- अब आपको अपने जिले तथा स्कूल का नाम सिलेक्ट करना होगा।
- अब आपके सामने फर्स्ट डिवीजन में पास हुए छात्र-छात्राओं की लिस्ट आ जाएगी जिसमें अपना नाम खोजना होगा।
- नाम पढ़ने के बाद आप के समय नया पेज खुलेगा उसमें आपको click to apply के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- हम आपके सामने एक आवेदन फार्म आ जाएगा।
- आवेदन फार्म में पूछे गए सभी जानकारी आपको भरना होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा।
- लॉगइन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।जिसमे आपसे आपका नाम,माता पिता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, और बैंक अकाउंट की जानकारी पूछी जाएगी।
- सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करके गो टू होम पर क्लिक करना होगा।
- अंत में आपको फाइनलाइज एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आपका आवेदन हो जाएगा।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना में आवेदन की स्थिति कैसे देखें
- इस योजना में आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको “मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन” करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको Click here to View Application Status का लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा तथा सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपके सामने आवेदन की स्तिथि आ जायेगी।
Balak Balika Protsahan Yojana FAQ
मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना में कितने रुपये मिलेगे ?
Ans – प्रथम श्रेणी से पास करने वालो को 10 हजार एवं 2nd से पास करने वालो को 8 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में मिलेंगे.
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
Ans – http://edudbt.bih.nic.in/
मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन कैसे करे ?
Ans – ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए अंतिम तिथि कब तक है ?
Ans – इसकी अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है.
प्रोत्साहन योजना की शुरुआत किस राज्य ने शुरू की है ?
Ans – बिहार राज्य